नगर पालिका ईओ से रेवेन्यू इंस्पेक्टर ने की अभद्रता,डीएम से शिकायत
नगर पालिका ईओ से रेवेन्यू इंस्पेक्टर ने की अभद्रता,डीएम से शिकायत
पिलखुवा
पिलखुवा। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह अन्य कर्मियों के साथ वह रिकॉर्ड रूम, कर अनुभाग, जलकल, स्वास्थ्य, निर्माण समेत अन्य कार्यालयों का निरीक्षण कर रहे थे। इसी बीच रिकॉर्ड रूम समेत अन्य जगह गंदगी और रखरखाव ठीक नहीं मिलने पर उनके द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार की चेतावनी दी गई। उन्होंने रिकार्ड रूम की देखभाल की
जिम्मेदारी राजस्व निरीक्षक को देने की बात कहीं।
आरोप है कि राजस्व निरीक्षक ने जिम्मेदारी लेने से इन्कार करते हुए ईओ के साथ अभद्रता और गलत भाषा का प्रयोग किया। ईओ ने बताया कि इस मामले में उनके द्वारा पालिकाध्यक्ष विभु बंसल, डीएम प्रेरणा शर्मा और शासन को पत्राचार किया है। वहीं राजस्व निरीक्षक का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं।