आनंदा डेयरी में मनाया गया गणतंत्र दिवस, चेयरमेन डॉ राधेश्याम दीक्षित ने किया ध्वजारोहण

आनंदा डेयरी में मनाया गया गणतंत्र दिवस, चेयरमेन डॉ राधेश्याम दीक्षित ने किया ध्वजारोहण

हापुड़ 

आनंदा डेयरी लिमिटेड आनंद नगर पिलखुवा में 75 वा गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया गया।

आनंदा डेयरी लिमिटेड आनंद नगर पिलखुवा में चेयरमेन डॉ राधेश्याम दीक्षित द्वारा ध्वजारोहड़ किया गया। कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया और प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर आनंदा डेयरी के डायरेक्टर सूरज दीक्षित ,राहुल दीक्षित , वरिष्ठ महाप्रबंधक एसके जाना , गोविंद पांडे हरेश मित्तल आदि रहे।

jmc
jmc

su
su
ggh
ggh
Exit mobile version