धर्म गुरू नमाज के समय लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करें:डा.दिनेश
धर्म गुरू नमाज के समय लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करें:डा.दिनेश
हापुड़। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को जनांदोलन बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), गढ़मुक्तेश्वर में मुस्लिम धर्म गुरुओं का संवेदीकरण किया गया। गढ़मुक्तेश्वर सीएचसी प्रभारी डा. दिनेश भारती ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के इस प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए टीबी के लक्षणों,बचाव और निदान के बारे में विस्तार से बताते हुए प्रतिनिधिमंडल
से प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि धर्म गुरू अपने-अपने गांव में मस्जिद में नमाज के समय लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करें। और यदि किसी व्यक्ति में टीबी से मिलते-जुलते लक्षण दिखें तो उसे जांच व उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए प्रेरित करें। क्षय रोग विभाग से वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक गजेंद्र पाल सिंह ने
बताया कि दो सप्ताह से अधिक खांसी, खांसी में बलगम और खून आना, सीने में दर्द, वजन कम होना,शाम के समय बुखार और रात में सोते समय पसीना आना टीबी के लक्षण हो सकते हैं। इनमें से यदि एक भी लक्षण हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर टीबी की जांच करानी चाहिए। इस अवसर पर जमीयत उलेमा-ए- हिन्द से महासचिव मौलाना अलाउद्दीन,सचिव मौलाना मेहराज के नेतृत्व में जाहिर,दोतई से इसरार,अठसैनी से मुस्तकीम, हिम्मतपुर से कमाल और रिहान,फुलडी से हिब्जुर्रहमान आदि मौजूद थे।