क्षेत्रीय विधायक ने सीएचसी में जाना मरीजों का हाल सीएचसी में औचक निरीक्षण किया, दवाईयों का स्टॉक चेक किया
क्षेत्रीय विधायक ने सीएचसी में जाना मरीजों का हाल सीएचसी में औचक निरीक्षण किया, दवाईयों का स्टॉक चेक किया
हापुड़
क्षेत्रीय विधायक विजयपाल आढ़ती ने मंगलवार दोपहर गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल के विभिन्न वार्डों में व्यवस्थाओं को उन्होंने जांचा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
क्षेत्रीय विधायक विजयपाल आढ़ती मंगलवार दोपहर गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे। यहां उन्होंने ओपीडी में मरीजों से बातचीत की। सीटी स्क्रैन का रिकॉर्ड चेक किया गया। उन्होंने भर्ती मरीजों का हाल जाना। विधायक विजयपाल आढ़ती ने बताया कि सीएचसी और जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की नई मशीन के लिए शासन स्तर से वार्ता हुई हैं। जल्द अल्ट्रासाउंड मशीन आने की उम्मीद हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ दिनेश खत्री ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक ने निरीक्षण में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। जिनका पालन किया जायेगा। सीएचसी में मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।
9 Comments