हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूर्ण कराना सुनिश्चित करें प्रधानाचार्य: जिला विद्यालय निरीक्षक
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूर्ण कराना सुनिश्चित करें प्रधानाचार्य: जिला विद्यालय निरीक्षक
हापुड़
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सभागार कक्ष में जनपद में संचालित
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की प्रधानाचार्यांे,एसआरजी नोडल की मासिक
समीक्षा बैठक का आयोजन किया। जिसमें डायट प्राचार्य व जिला विद्यालय
निरीक्षक ने विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए आगामी बोर्ड परीक्षा
2024 की तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिये।
आयोजित समीक्षा बैठक में डायट प्राचार्य व जिला
विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने विद्यालयों के निर्माण कार्य में
प्रगति,दिव्यांग छात्रों की शिक्षा,विज्ञान प्रयोगशाला,शौचालय,पेयजल आदि
का निर्माण,पीटूई कार्यक्रम,लाइब्रेरी संचालन,बोर्ड
परीक्षा,छात्रवृत्ति,यूडाईस का कार्य पूर्ण करने,शौचालयों की
सफाई,मिडडेमिल,टीएलएम का प्रयोग कर छात्रों को गुणवत्तापरक शिक्षा देने व
कन्या सुमंगला योजना में पात्र बालिकाओं का आवेदन सम्बंधित समीक्षा कर
आवश्यक निर्देश दिये।
जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने निर्देश करते हुए कहा
कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा आगामी 22 फरवरी 2024 से शुरू
होने जा रही है। प्रधानाचार्य बोर्ड परीक्षा से सम्बंधित सभी तैयारियों
समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिला समन्वयक दीपा तोमर,प्रधानाचार्य,नोडल एसआरजी आदि
मौजूद रहे।