डाकघर की खाताधारक बेटियों व महिलाओं प्रमाण पत्र बांटे
डाकघर की खाताधारक बेटियों व महिलाओं प्रमाण पत्र बांटे
हापुड़,
वित्तीय समावेशन और नारी सशक्तिकरण की दिशा में भारतीय डाक सेवा के अधिकारी व वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर गाजियाबाद भूर सिंह मीना द्वारा गुरूवार को प्रधान डाकघर हापुड़ में बेटियों के सुंदर और उज्जवल भविष्य के लिए डाकघर सुकन्या समृद्धि खाता और महिलाओं के लिए विशेष कर महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र की पासबुक खाताधारकों को वितरित की।
भूर सिंह मीना ने कहा कि डाकघर की जन आकर्षक कल्याणकारी अधिकतम ब्याज की सभी स्कीमों को सभी से लाभ लेने की अपील की। इसके साथ ही मौके पर मौजूद सहायक अधीक्षक डाकघर एवं अन्य निरीक्षक डाकघर द्वारा भी डाकघर की डाक जीवन बीमा एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सहित सभी सभी लाभकारी स्कीमों के बारे में उपस्थित ग्राहकों और आम जनमानस को विस्तार से जानकारी भी दी।
जहां सुकन्या समृद्धि खाता जस वर्ष तक की बेटियों के लिए एक बेहतरीन खाता है जो एक आधुनिक गुल्लक की भांति उनके भविष्य के लिए काम करता है। वहीं डाकघर की नवीनतम योजना महिला सम्मान पत्र भी एक बहुत ही अधिकतम ब्याज की महिलाओं के लिए अत्यंत लाभकारी योजना है, जिसके लिए किसी भी डाकघर से इसका लाभ उठाया जा सकता है।
5 Comments