पूजा सोसाइड केस : मौत का जिम्मेदार कौन पुलिस,पति या प्रेमिका

पूजा सोसाइड केस : मौत का जिम्मेदार कौन पुलिस,पति या प्रेमिका

हापुड़।
हापुड़ में शादी के 3 महीने बाद ही विवाहिता ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। मरने से पहले महिला ने 2 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार पति और एक महिला को ठहराया हैं। ससुराल के लोगों पर दबाव बनाने की बात लिखी है। पुलिस पर भी कोई सुनवाई न करने का आरोप लगाया है।

मोहल्ला देवलोक कॉलोनी निवासी पूजा कश्यप पुत्री राम सिंह कश्यप की शादी 27 जून 2023 को हापुड़ की मेरठ रोड स्थित संजय विहार आवास विकास कॉलोनी निवासी आकाश कश्यप पुत्र राधेश्याम कश्यप के साथ हुई थी। पिछले काफी समय से दोनों के बीच अनबन चल रही थी जिसकी शिकायत महिला ने महिला थाने में की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

हापुड़ के देवलोक कॉलोनी का है। महिला शनिवार की दोपहर अपने मायके आ गई थी। यहां रात को उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। जहां उसने दम तोड़ दिया था।

सुसाइड नोट में महिला ने क्या लिखा…

“मैं पूजा कश्यप ये कहना चाहती हूं कि मेरी मौत के जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ मेरे ससुराल वाले हैं, सबसे बड़ा दोषी मेरा पति आकाश है, जिसने शादीशुदा होने के बाद भी दूसरी लड़की से अपना संबंध बनाए रखा। जिसके कारण मेरी जिंदगी पर बहुत बड़ा असर पड़ा। मैं चाहती हूं कि मेरी मौत के दोषी को सजा मिले। उसने मुझे और मेरे घर वालों को धोखे में रखा है कि मेरा किसी लड़की से कोई कनेक्शन नहीं था।

मुझे और मेरे घर वालों को इंसाफ मिले मेरी शादी में जो खर्च हुआ वो सूद समेत मेरे घरवालों को वापस करा दें। । उस लड़की पर भी कार्रवाई की जाए जो चंडी रोड की रहने वाली है। दोनों ने मिलकर मुझे ये कदम उठाने को मजबूर किया है। आकाश कश्यप को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ”

सुसाइड नोट में लिखा है, “यही बात कहने के लिए मैं महिला थाने गई थी लेकिन वहां मेरे द्वारा लगाए गए आरोपों की कोई जांच पड़ताल नहीं की गई। मुझसे ये बयान लिखवाया गया कि मैं पति के साथ रहना चाहती हूँ। बिना मेरी व मेरी घरवालों की सहमति से ये बातें लिखवाई गई। मुझे बोलने का मौका नहीं दिया गया। जीवन में मेरे परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए।”

पूजा ने आगे लिखा, “मुझपर जबदस्तर प्रेशर डाला गया कि मैं इस रिश्ते को तोड़ लूं। मुझे तलाक की धमकी दी गई। मेरी कोई गलती न होने पर भी मुझे और मेरे परिवार वालों को झूठा बताया गया मुझपर और मेरे घरवालों पर दबाव डाला गया कि या तो मुझे उनके घर भेजा जाए नहीं तो मेरे भाई को मारने की धमकी दी गई। मेरी जिंदगी खराब करने वालों को बख्शा न जाए। पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

सब जानते हुए मेरी जिंदगी को बर्बाद किया गया। मुझे ये कदम उठाने को मजबूर किया। वो कहता है कि मैं दूसरी लड़की को अपनी पत्नी मानता हूं। इन सब बातों का मेरे दिमाग पर बहुत बड़ा असर हुआ। मेरे पति आकाश और उस लड़की को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। मेरे परिवार पर किसी प्रकार का दबाव न डाला जाए। मुझे ये कदम उठाने को मजबूर किया था आकाश और आकाश के घर वालों ने।”

भाई बोला- पुलिस बोली थाने आओ, कप्लेंट है पूजा के भाई विनोद ने बताया, “मेरी बहन की शादी 27 जून को हुई थी। सावन में हम लोग बहन को घर ले आए थे। जब बहन को छोड़ने का समय आया तो पता चला कि जीजा का किसी दूसरी लड़की के साथ अवैध संबंध है। इसके बाद हमें पुलिस थाने से फोन आया कि हम लोगों के खिलाफ कंप्लेंट है कि हम लोग अपनी बेटी को नहीं भेज रहे हैं। ”

थाने में बहन की नहीं सुनी, जबरन समझौता कराकर भेज दिया

विनोद ने बताया, ” इसके बाद हम बहन को लेकर थाने गए। वहां मेरी बहन ने पूरी बात पुलिस को बताई। बताया कि पति का अवैध संबंध है, वो लोग दहेज मांग रहे हैं और चुप रहने को कह रहे हैं। इस कंडीशन में वो कैसे वहां रहेगी। लेकिन पुलिस ने बहन की बात पर कोई गौर नहीं किया जबरन समझौता कराकर बहन को उसके पति के साथ भेज दिया। वहां बहन को प्रताड़ित किया गया जिस कारण उसने जहर खाकर अपनी जान दे दी।”
SP बोले- जल्द करेंगे कार्रवाई इस मामले में पुलिस ने सुसाइड नोट समेत अन्य सबूत को अपने कब्जे में ले लिया है। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। सभी पहलू को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है। सुसाइड नोट के आधार पर पति व उस की प्रेमिका से भी पूछताछ की जाएगी।

Exit mobile version