सूटकेस में मिली राखी हत्याकांड में पति व सुसर गिरफ्तार, विवाद के बाद गला दबाकर पति ने की थी गला दबाकर हत्या
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र में हाईवे किनारे एक सप्ताह पूर्व लाल सूटकेस में मिलें महिला के शव की शिनाख्त दिल्ली निवासी
राखी के रूप में हुई है। पति ने गला दबाकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर सुसर व जीजा की मदद से पति शव को सूटकेस में भरकर दिल्ली से हापुड़ फेंक गया था। जिनके कब्जे से घटना में प्र प्रयुक्त का वैगनआर कार व स्प्लेंडर बाइक बरामद किया
जानकारी के अनुसार हापुड़ के निजामपुर बाईकपास पर 16 नवम्बर शनिवार सुबह हाईवे किनारे एक लावारिस सूटकेस पड़ा था ।
सूचना मिलते ही पुलिस ने सूटकेस खोला,तो उनके होश उड़ गए। सूटकेस में महिला का शव पड़ा हुआ था। जिसके हाथ पैर तोड़ रखें है और गठरी बनाकर कपड़ों सहित रखा हुआ था।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि घटना को लेक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध कारों का पता लगाया जा रहा था। जिसमे एक संदिग्ध कार दिल्ली निवासी अंकुश की थी।
शक के आधार पर पूछताछ में अंकुश ने मृतका को अपनी पत्नी राखी बताते हुए बताया कि वे लोग गुड़गांव रहते हैं। 14 नवम्बर को दोनों में कहासुनी में दोनों में मारपीट हुई थी , जिसमें राखी की गला दबाकर हत्या कर शव को अंशुल ने नये खरीद कर लाये गये लाल रंग के ट्राली बैग में रखा और बैग को अपने जीजा धीरज व पिता रमेश के माध्यम से गुडगांव से टैक्सी बुक कर शव को जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ नगर क्षेत्रान्तर्गत NH-09 की सर्विस रोड ग्राम अच्छेजा पर फेंक दिया था।
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामलें में हत्यारोपी
गुरुगांव निवासी पति नागेन्द्र उर्फ अंशुल व सीतापुर निवासी सुसर रमेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।