हापुड़ की बेटी को लूटनें वालें लुटेरें को पुलिस ने गोली मारकर किया गिरफ्तार, छात्रा की हालत गंभीर,सिर की हड्डी में दो जगह फ्रैक्चर

हापुड़ की बेटी को लूटनें वालें लुटेरें को पुलिस ने गोली मारकर किया गिरफ्तार, छात्रा की हालत गंभीर,सिर की हड्डी में दो जगह फ्रैक्चर

हापुड़

हापुड़ गाजियाबाद से बीटेक की क्लास अटेंड करके हापुड़ लौट रही छात्रा को लूटपाट कर घायल करनें के मामलें में पुलिस ने एक लुटेरे को गोली मारकर घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया।

हापुड़ के पन्नापुरी निवासी व रेलवें में लोको पायलट रविंद्र सिंहकी बेटी कीर्ति सिंह गाजियाबाद के ABES इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक फर्स्ट ईयर की छात्रा है। 27 अक्टूबर की शाम वो अपनी फ्रेंड दीक्षा के साथ कॉलेज से ऑटो लेकर हापुड़ आ रही थी।

रास्ते में डासना फ्लाई ओवर के नजदीक बाइक सवार दो बदमाश आए। उन्होंने ऑटो के साइड में बैठी कीर्ति से मोबाइल लूटने का प्रयास किया। कीर्ति ने मोबाइल नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने झटका देकर उसे ऑटो से नीचे गिरा दिया। वो सिर के बल सड़क पर गिरी और उसके सिर की हड्डी टूट गई है। वो गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

मसूरी थाना पुलिस ने इस मामले में शनिवार देर शाम एक लुटेरे को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। उसके पैर में गोली लगी है। आरोपी बोबिल उर्फ बलवीर से लूटा गया मोबाइल रिकवर हो गया है। बोबिल के दूसरे साथी जितेंद्र उर्फ जीतू की तलाश जारी है।
छात्रा के भाई अंकित ने बताया, ‘डॉक्टरों ने बहन की हालत गंभीर बताई है। उसके सिर की हड्डी में चोट आई है। दो जगह फ्रैक्चर है। सिर में खून जम गया है। वो बीते 24 घंटे से होश में नहीं आई है। डॉक्टरों का कहना है कि वे उसे 72 घंटे तक सघन निगरानी में रखेंग

Exit mobile version