पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल संपन्न हो, परीक्षार्थियों को ना हो परेशानी : आईजी
पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल संपन्न हो, परीक्षार्थियों को ना हो परेशानी : आईजी
हापुड़
हापुड़। मेरठ जॉन के आईजी नचिकेता झा ने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल तरीके से संपन्न कराई जाए।
आईजी यहां पुलिस कार्यालय में पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस व्यवस्था कड़ी रहे, अनावश्यक किसी को भी परीक्षा केंद्र के अंदर या बाहर नहीं रहने दिया जाए। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को लाने ले जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था दुरुस्त की जाए ।कहीं किसी तरह का कोई व्यवधान नहीं होना चाहिए। बैठक में एसपी अभिषेक वर्मा, एएसपी राजकुमार अग्रवाल, एडीएम संदीप कुमार तथा समस्त क्षेत्राधिकारी आदि मौजूद थे।