छोटे भाई को गोली मारकर घायल कर फरार हुए भाजपा नेता पर पुलिस ने रखा 10 हजार का ईनाम
छोटे भाई को गोली मारकर घायल कर फरार हुए भाजपा नेता पर पुलिस ने रखा 10 हजार का ईनाम
हापुड़
हापुड़। थाना कपुरपुर क्षेत्र में केबिल विवाद को लेकर भाजपा नेता द्वारा अपने सगे छोटे भाई को लाईसेंसी पिस्टल से गोली मारकर फरार होनें के मामले में पुलिस ने फरार भाजपा नेता की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है।
जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क् क्षेत्र के गांव सपनावत निवासी जुगल किशोर शर्मा भाजपा नेता हैं। शनिवार सुबह पड़ोस में रहने वाले अपने छोटे भाई सोनू से केबिल विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि जुगल किशोर शर्मा ने छोटे भाई सोनू पर अपनी लाइसेंस पिस्तौल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में छोटे भाई को गोली लगी है। गोली चलते ही आसपास गांव में हड़कंप मच गया। आरोपी भाई छोटे भाई को गोली मार कर मौके से फरार हो गया था।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि भाजपा नेता की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया है।