पुलिस ने किया दो वाहन चोरों को गिरफ्तार,चोरी की बाईक बरामद
हापुड़
हापुड़। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो चोरों को गिरफ्तार कर बिना नम्बर प्लेट चोरी की बाइक, अवैध असलहा एवं चाकू बरामद किया।
थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि हापुड़ देहात पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दो चोरों हापुड़ के ग्राम मुरादपुर निवासी रितिक व सनी
को एल.एन तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से बिना नम्बर प्लेट चोरी की बाइक, तंमचा व चाकू बरामद हुआ है।