ट्रेन से कटकर पिलखुवा निवासी व्यक्ति की मौत
पिलखुवा
पिलखुवा। पुणे पूर्णागिरी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से अशोक नगर मोहल्ला निवासी शेर सिंह की मौत हो गई। जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पिलखुवा रेलवे स्टेशन जीआरपी पुलिस चौकी प्रभारी लक्ष्मीकांत ने बताया कि रविवार सुबह रेलवे रोड स्थित फाटक के पास गाजियाबाद की ओर से आ रही पुणे पूर्णागिरि एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी पहचान मोहल्ला अशोक नगर निवासी 48 वर्षीय शेर सिंह सैनी के रूप में हुई।