कांवड़ लेकर आ रहे कांवड़ियों को पिकअप ने कुचला
कांवड़ लेकर आ रहे कांवड़ियों को पिकअप ने कुचला
बुलंदशहर
श्रावण माह में शहर के तीन कांवर अनूपशहर से कांवर में जल भरकर गंतव्य की ओर जा रहे थे, तभी दूध से भरी पिकअप ने उन्हें कुचल दिया। इससे एक कौवे की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक पिकअप को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
महिंद्रा पिकअप की टक्कर से मौत हो गई
नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देवीपुरा निवासी राजकुमार पुत्र चमनलाल, संजय पुत्र नानकचंद और ओमप्रकाश पुत्र हरदयाल सिंह शनिवार देर रात अनूपशहर के गंगाघाट से पैदल यात्रा कर गांव भोला भाईपुर थाना रबूपुरा जिला गौतमबुद्धनगर जा रहे थे। सोमवार सुबह करीब दो बजे जैसे ही तीनों ऊंट चौला थाना क्षेत्र के गांव बंचावली के सामने पहुंचे तो पीछे से आ रही महिंद्रा पिकअप ने टक्कर मार दी।
एक कौए की मौके पर ही मौत
हादसे में कावड़िये राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि संजय और ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजकुमार के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद आरोपी चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया।
सोमवार का प्रसाद जल था
चौला थाना प्रभारी अंकित चौहान ने बताया कि वह दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बुलंदशहर-चौला मार्ग पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान तीनों कावंडिया यात्रा पूरी कर रहे थे। उन्हें आराम करने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने बताया कि सोमवार को भोला भाईपुर गांव के मंदिर में जल चढ़ाना है और 10 बजे तक घर पहुंच जायेंगे. कुछ देर बाद हादसे की सूचना मिली।