fbpx
ATMS College of Education Menmoms
News

Petrol Price Today 12 March 2021 Updates: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 13वें दिन भी शांति, लेकिन कच्चा तेल 70 डॉलर के करीब

Petrol Price 12 March 2021 Update: 13 दिन तक पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ने से अगर आप सुकून में हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है और दूसरी बुरी खबर. अच्छी खबर ये कि केंद्र सरकार के बाद अब दिल्ली, मुंबई की राज्य सरकारें भी पेट्रोल डीजल को GST के दायरे में लाने की वकालत करने लगी हैं, बुरी खबर ये है कि ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल में आग लगी हुई है, ब्रेंट क्रूड 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है. 

आखिरी बार 27 फरवरी को बढ़े थे दाम 

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 27 फरवरी 2021 को हुआ था, जब दिल्ली में पेट्रोल के दाम 24 पैसे बढ़े थे और डीजल 15 पैसे महंगा हुआ था. लगातार 13 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं, बावजूद इसके कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर हैं. दिल्ली में पेट्रोल 91 रुपये को पार कर चुका है. ऐसे ही दाम बढ़ते रहे तो मुंबई में पेट्रोल का रेट कुछ दिनों में 100 रुपये पहुंच जाएगा, अभी यहां पेट्रोल 97.57 रुपये प्रति लीटर है. दिल्ली में सबसे महंगा डीजल पिछले साल जुलाई के आखिरी हफ्ते में बिका था, तब भाव 81.94 रुपये प्रति लीटर थे और पेट्रोल का रेट 80.43 रुपये प्रति लीटर था. यानी उस वक्त पेट्रोल से महंगा डीजल बिका था.

ये भी पढ़ें- IRCTC Refund Rules: अगर Confirm Ticket को करा रहे हैं Cancel तो टाइमिंग का रखें ख्याल, बच जाएंगे बहुत रुपये 

दो राज्यों में पेट्रोल 101 रुपये के पार 

फरवरी में दो राज्यों राजस्थान और मध्य प्रदेश में पेट्रोल ने 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर लिया था. राजस्थान के श्रीगंगानगर में आज भी पेट्रोल 101.84 रुपये है जो कि देश में सबसे महंगा है, जबकि डीजल 93.77 रुपये प्रति लीटर है. मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 101.59 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 91.97 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. 

बीते 13 दिनों से पेट्रोल-डीजल में शांति

दिल्ली में आज भी पेट्रोल 91.17 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. जो कि एक नया रिकॉर्ड है. मुंबई में भी पेट्रोल 97.47 रुपये प्रति लीटर पर है, कोलकाता में पेट्रोल 91.35 रुपये है. चेन्नई में पेट्रोल का भाव बीते 13 दिनों से 93.11 रुपये प्रति लीटर है. 

4 मेट्रो शहरों में Petrol की कीमतें 

शहर            कल का रेट       आज का रेट          
दिल्ली            91. 17            91. 17                                       
मुंबई             97.57             97.57
कोलकाता      91.35             91.35
चेन्नई             93.11              93.11  

2021 में पेट्रोल-डीजल में लगी आग

फरवरी में अब तक पेट्रोल-डीजल के रेट में 16 बार बढ़ोतरी हुई है. 1 फरवरी को दिल्ली पेट्रोल का रेट 86.30 रुपये प्रति लीटर था, तब से लेकर अबतक दाम 4.87 रुपये तक बढ़ चुके हैं. इससे पहले जनवरी में रेट 10 बार बढ़े थे. इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 2.59 रुपए और डीजल में 2.61 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी. साल 2021 में अब तक तेल की कीमतें 26 दिन बढ़ाईं गई हैं. इस दौरान पेट्रोल 7.46 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. 1 जनवरी को पेट्रोल का भाव 83.71 रुपये था, आज 91.17 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह दिल्ली में 1 जनवरी से लेकर आज तक डीजल 7.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. 1 जनवरी को दिल्ली में डीजल का दाम 73.87 रुपये प्रति लीटर था, आज 81.47 रुपये है. 

1 साल में पेट्रोल करीब 21 रुपये महंगा हुआ

अगर आज की कीमतों की तुलना ठीक साल भर पहले की कीमतों से करें तो 12 मार्च 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 70.14 रुपये प्रति लीटर था, यानी साल भर में पेट्रोल 21.03 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. डीजल भी 12 मार्च 2020 को 62.89 रुपये प्रति लीटर था, यानी डीजल भी साल भर में 18.58 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. 

पेट्रोल के बाद डीजल की कीमतें भी महंगाई के नए आसमान पर पहुंच चुकी हैं. मुंबई में डीजल 88.60 रुपये प्रति लीटर है, जो कि अबतक सबसे महंगा रेट है. दिल्ली में डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में डीजल 84.35 रुपये प्रति लीटर है, चेन्नई में डीजल का रेट 86.45 रुपये प्रति लीटर है. 

4 मेट्रो शहरों में Diesel के दाम 

शहर              कल का रेट     आज का रेट   
दिल्ली            81.47                81.47
मुंबई             88.60                88.60     
कोलकाता       84.35               84.35  
चेन्नई             86.45               86.45

क्यों बढ़ रहे हैं पेट्रोल डीजल के दाम 

वजह नंबर 1- पेट्रोल डीजल की कीमतें बेलगाम क्यों हैं, इसके पीछे एक तर्क है कि अक्टूबर से लेकर अबतक कच्चे तेल का भाव 50 परसेंट बढ़कर 66.3 डॉलर के पार चला गया है. इस साल अब तक कच्चा तेल 24 परसेंट तक महंगा हो गया है. क्योंकि दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियों में अच्छी तरक्की दिख रही है. हालांकि ये पूरी वजह नहीं है, क्योंकि पिछले साल जनवरी में कच्चे तेल की कीमतें आज से काफी कम थीं, बावजूद इसके लोगों को पेट्रोल डीजल महंगा मिल रहा था. 

वजह नंबर 2- पेट्रोल डीजल महंगा होने के पीछे सबसे बड़ा कारण है केंद्र और राज्य सरकारों का टैक्स है. 2020 की शुरुआत में पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 19.98 रुपये थी, जो अब बढ़ाकर 32.98 रुपये कर दी गई है. इसी तरह डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 15.83 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 31.83 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. 

वजह नंबर 3- केंद्र के अलावा राज्य सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल पर VAT बढ़ाया है. दिल्ली सरकार ने ही पेट्रोल पर VAT 27 परसेंट से बढ़ाकर 30 परसेंट कर दिया है. जबकि डीजल पर VAT मई में 16.75 परसेंट से बढ़ाकर 30 परसेंट कर दिया था, लेकिन जुलाई में फिर इसे घटाकर 16.75 परसेंट कर दिया था. पेट्रोल का बेस प्राइस 31.82 रुपये प्रति लीटर है, ऐसे में केंद्र और राज्यों का टैक्स मिलाकर देखा जाए तो वो बेस प्राइस से 180 परसेंट के करीब टैक्स लेती हैं. इसी तरह सरकारें डीजल के बेस प्राइस से 141 परसेंट टैक्स वसूल रही हैं. 

2008 में कच्चा तेल 147 डॉलर पर था, पेट्रोल 45 रुपये पर 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 69 डॉलर प्रति बैरल हैं, तब पेट्रोल 100 रुपये के पार बिक रहा है, लेकिन ये तर्क तब फेल हो जाता है जब इसकी तुलना साल 2008 के कच्चे तेल के रेट से करते हैं. कच्चा तेल 2008 में 147 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था, तब पेट्रोल का रेट 45 रुपये प्रति लीटर था. 

खुद देखिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल के दाम 

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल IOC आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है

रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें 

रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और बाकी कई चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

ये भी पढ़ें- Amazon, Flipkart को टक्कर देगा देसी ‘Bharat e Market’, आज लॉन्च हुआ मोबाइल ऐप

LIVE TV



Source link

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page