कुत्तों से परेशान लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
कुत्तों से परेशान लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
गाजियाबाद
कुत्तों की समस्या को लेकर मंगलवार को राजनगर एक्सटेंशन स्थित केडीपी ग्रैंड सवाना सोसायटी में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। लोगों का कहना है कि कुत्तों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. हाल ही में कुत्ते के काटने से एक बच्चे की मौत हो गई. आए दिन कुत्ते के काटने की घटनाओं ने सभी की चिंता बढ़ा दी है.
कैंडल मार्च में शामिल होने पहुंचे लोगों ने बताया कि केडीपी ग्रैंड सवाना सोसायटी में पिछले कुछ दिनों में 30 से 40 नए कुत्ते आए हैं. 20 से 30 लोगों को कुत्तों ने काटा है। इनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। समाज में रहने वाले कुछ लोग इस समस्या को बढ़ावा दे रहे हैं।
कुत्तों की वजह से सोसायटी में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। प्रशासन और नगर निगम कुत्तों की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है। कुत्तों की समस्या के समाधान की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया. इस मौके पर सोसायटी अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, सचिव राहुल बालियान समेत एओए पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।
41 बच्चों समेत 225 को कुत्तों ने काटा
कुत्ते और बंदर के काटने के मामले कम होने की बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं। मंगलवार को जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के 41 बच्चों समेत 225 लोगों को कुत्तों ने काट लिया. इसके अलावा 329 लोगों को एंटी रेबीज वैक्सीन की दूसरी और तीसरी खुराक मिल चुकी है।
विजयनगर, अर्थला, लाकुआं, सिहानी, अटौर, सदरपुर, रईसपुर, गोविंदपुरम, क्रॉसिंग रिपब्लिक, राजनगर एक्सटेंशन, राजापुर और संजयनगर में घरेलू और आवारा कुत्ते आक्रामक हो रहे हैं।
जिला एमएमजी अस्पताल सीएमएस डॉ. मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि ओपीडी में एंटी रेबीज वैक्सीन लगाने की विशेष व्यवस्था है. इसके अलावा आपात स्थिति में 24 घंटे एआरवी लगाई जाती है।
कई माह पहले कुत्ते के काटने के बाद जिन लोगों को एआरवी नहीं मिली, वे भी अपने बच्चों को लेकर एंटी रेबीज क्लीनिक पहुंच रहे हैं। विजयनगर में रेबीज से किशोर की मौत के बाद कुत्ते के नोचने के बाद भी लोग एआरवी लेने पहुंच रहे हैं।