बिजली कटौती पर लोगो ने घेरा बिजली घर

बिजली कटौती पर लोगो ने घेरा बिजली घर
मेरठ
मोहकमपुर बस्ती और शिवपुरम में केबल फाल्ट के कारण कई दिनों से लोगों को बार-बार बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। इससे गुस्साए लोगों ने पार्षद प्रशांत कसाना के साथ मोहकमपुर विद्युत उपकेंद्र का घेराव कर लिया।
लोगों ने चेतावनी दी कि यदि दो दिन के अंदर उनका जर्जर बिल नहीं बदला गया तो वे ऊर्जा भवन में धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।पार्षद प्रशांत कसाना ने कहा कि शिवपुरम और मोहकमपुर बस्ती के लोग बिजली कटौती से परेशान हैं। यहां जो डाला गया है वह जर्जर ही है।
बिजली गुल हो गई है बिजली दिन से बार-बार बिजली गुल हो गई है। जिसके कारण मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली गुल रहती है। इससे लोगों का काम रुक जाता है और उनकी दिनचर्या प्रभावित होती है. लोग कई बार बिजली अधिकारियों से जर्जर तारों को बदलवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अधिकारी सुन नहीं रहे हैं।