कोहरे के कारण ट्रेनों के लेट होनें से परेशान हुए यात्री

कोहरे के कारण ट्रेनों के लेट होनें से परेशान हुए यात्री

हापुड़

हापुड़। कोहरे के कारण लगातार प्रमुख ट्रेनों के लेट होनें से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मंगलवार सुबह घना कोहरा होने के कारण बुलंदशहर से तिलक ब्रिज जाने वाली शटल एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से पहुंची। इस ट्रेन से सैकड़ों यात्री रोजाना दिल्ली गाजियाबाद के लिए सफर करते हैं। ट्रेन के लेट होने दैनिक यात्रियों को परेशान होना पड़ा। इसके साथ ही लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाले अवध असम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से पहुंची। बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन ने भी यात्रियों को एक घंटे तक इंतजार कराया। जबकि सहरसा से चलकर अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस एक घंटा, भुज से चलकर बरेली को जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची।

स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि घना कोहरा होने के कारण ट्रेनों की रफ्तार कम हो गई है, जिस कारण ट्रेनों का संचालन थोड़ा बिगड़ गया है।

Exit mobile version