एटीएमएस कॉलेज के बीएड विभाग में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ
एटीएमएस कॉलेज के बीएड विभाग में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ
हापुड़
हापुड़आज एटीएमएस कॉलेज अच्छेजा में बीएड विभाग के द्वितीय वर्ष के लिए एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यकारी निदेशक डॉ राकेश अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया कार्यक्रम में एसपी राघव ने बीएड द्वितीय वर्ष के सैद्धांतिक पाठ्यक्रम के विषय में विस्तार से बताया। डॉक्टर संजय कुमार ने प्रयोगात्मक पाठ्यक्रम पर प्रकाश डाला। विभाग की प्रवक्ता अमिता शर्मा एवं प्रीति ने बीएड द्वितीय वर्ष में तैयार की जाने वाली प्रयोगात्मक फाइलों के विषय में बताया । महाविद्यालय के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल एवं सचिव रजत अग्रवाल ने विद्यार्थियों को लगन और मेहनत से अपनी शिक्षा पूर्ण करने की प्रेरणा दी। इसके लिए उन्होंने छात्रों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया । अंत में विभाग के प्राचार्य डॉक्टर सत्यवीर सिंह चौधरी ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति में अध्यापक की भूमिका का वर्णन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर कोमल, नेहा, रीता, रेखा, वैशाली आदि ने अपनी प्रस्तुतियां दीं । रवि कुमार रिंकू आशीष अनीता आदि ने सहयोग प्रदान किया।