बीड़ी पीने के बहाने तीन बदमाशों ने गंगा स्नान करने आए युवकों की नगदी व बाईक उड़ाई
हापुड़
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में तीन बदमाशों ने बीड़ी पीने के बहाने के गंगा-स्नान करनें आए गाजियाबाद के दो युवकों की बाईक व नगदी उड़ा दी।
गाजियाबाद जनपद के शास्त्री नगर क्षेत्र के गांव रजापुर निवासी
विक्की ने बताया कि सात अक्तूबर को वह गाजियाबाद से ब्रजघाट गंगा स्नान करने आ रहा था। इसी दौरान रात करीब दो बजे नेशनल हाईवे पर कोतवाली क्षेत्र में गांव अल्लाबख्शपुर के निकट किसी काम से रूका। वहां पहुंचे तीन अज्ञात लोगों में से एक ने उससे बीड़ी मांगी। इसी बीच आरोपियों ने उसे कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया। जिससे वह बेहोश हो गया। करीब तीन घंटे बाद होश आने पर उसने देखा कि उसकी बाइक और उसके साथी सोनू निवासी रजापुर गाजियाबाद की जेब में मौजूद नकदी गायब थी। कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह का कहना है कि मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है