fbpx
News

पुष्पावती पूठ घाट में चल रहे विकास कार्यों का नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देंश


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
बहुप्रतीक्षित स्वर्गद्वारी के नाम से विख्यात पुष्पावती पूठ पर स्थित घाट का निर्माण संबंधी प्रक्रियाओं का अवलोकन आज नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने जिलाधिकारी सहित समस्त अधिकारियों के साथ किया।
इस अवसर पर पर्यावरणविद वह गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित भारत भूषण गर्ग ने उपस्थित अधिकारियों को इस घाट की महत्ता के संबंध में अवगत कराया कि कौरव पांडव की शिक्षा स्थली रहा यह घाट हस्तिनापुर साम्राज्य का एक अंग था। इस घाट पर ही भगवान श्री कृष्ण ने सबसे पहला गंगा स्नान किया था।
उपाध्यक्ष नीति आयोग राजीव कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए निर्देश दिए कि इस घाट का निर्माण कार्य अति शीघ्र पूरा किया जाना अत्यंत ही आवश्यक है।
उन्होंने कहा की इस घाट के उद्घाटन के अवसर पर मैं प्रयास करूंगा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहें, इसलिए इस घाट के निर्माण में किसी भी प्रकार की कमी ना रहे।
पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया की अति शीघ्र सड़क का काम पूरा किया जाए तथा इसके दोनों साइड भी सड़क की सुरक्षा के लिए इंटरलॉकिंग लगाई जाए । जिससे सड़क लंबे समय तक चल सके मार्गदर्शक चिन्हों पर पुष्पावती पुठ स्वर्गद्वारी घाट अवश्य अंकित किया जाए तथा जो विशेष महत्व की चीजें यहां रास्ते में हैं। उनका भी अंकन अवश्य किया जाए।
पर्यटन विभाग की क्षेत्रीय अधिकारी अंजू चौधरी को उन्होंने शीघ्र ही कार्य को शुरू करने का दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर डीएम अनुज सिंह, अपर जिलाधिकारी जय नाथ यादव, मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, डीएफओ हापुड़ राजेश निगम, उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर अरविंद त्रिवेदी, विशाल यादव वीडीओ मयंक गोस्वामी , रेंजर गढ़मुक्तेश्वर मोहन सिंह बिष्ट, जेई पीडब्लूडी तारा सिंह, सूबेदार जगदीश सिंह चौहान ,गंगा सेवक मूलचंद आर्य सहित अनेकों अधिकारी उपस्थित रहे।

Show More

One Comment

  1. Pingback: Dnabet

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page