महिलाओं व युवतियों को डरानें वाली बुलेट बाइक नौ मॉडिफाइड साइलेंसर किए जब्त ,मचा हड़कंप
महिलाओं व युवतियों को डरानें वाली बुलेट बाइक नौ मॉडिफाइड साइलेंसर किए जब्त ,मचा हड़कंप
हापुड़।
जनपद में बुलेट बाइक से पटाखे बजाकर महिलाओं व युवतियों को डरानें वाली नौ बुलेट बाइकों को पकड़ उनके साइलेंसर खुलवाकर जब्त कर लिए ।
जानकारी के अनुसार काफी समय से बुलेट बाईकों पर सवार होकर युवा मौहल्लों व बाजारों में
सड़कों पर चलते समय बुलेट मोटरसाइकिल सवार अचानक साइलेंसर से पटाखे बजाते हैं, इससे हार्ट मरीजों और बीमार लोगों की धड़कने बढ़ जाती हैं।
मगर पुलिस के पहुंचने से पहले ही बुलेट बाइक चालक मौके से फरार हो जाते हैं।
जनपद सहित हापुड़ में रेलवे रोड, फ्री गंज रोड, तहसील चौराहा, गढ़ रोड समेत प्रमुख इलाकों में नाकाबंदी के दौरान अन्य बाइकों के भी साइलेंसर की जांच की गई।
बुधवार को ट्रैफिक पुलिस नौ मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त कर लिए।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि ऑपरेशन पटाखा अभियान के तहत नौ बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर उतरवाए गए हैं।
उन्होंने बुलेट बाइक चालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि अगर भविष्य में वह बुलेट से पटाखे बजाते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।