श्रीमचंद लोहिया ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित हुआ निक्षय शिविर
श्रीमचंद लोहिया ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित हुआ निक्षय शिविर
हापुड़
हापुड़ ।जनपद में एकीकृत निक्षय दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य
चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार त्यागी के कुशल निर्देशन में जिले के
सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओपीडी में पहुंचे रोगियों की टीबी स्क्रीनिंग
की गई और लक्षण युक्त रोगियों का स्पुटम लिया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश सिंह ने बताया कि दस्तोई रोड
स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय, सरस्वती मेडिकल और जीएस मेडिकल
कॉलेज,सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों की ओपीडी में एकीकृत निक्षय दिवस के
मौके पर ओपीडी के १० फीसदी रोगियों को टीबी जांच के लिए रेफर करने के
निर्देश दिए गए। डीटीओ डा. राजेश सिंह और जिला पीपीएम
समन्वयक सुशील चौधरी जोगीपुरा गांव में मेरिनो इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा
पोषित श्री प्रेमचंद लोहिया मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित निक्षय
शिविर में पहुंचे और ग्रामीणों का टीबी के प्रति संवेदीकरण किया।
पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया कि फेफड़ों की टीबी सांस के
जरिए फैलती है,इसलिए जल्दी जांच और उपचार जरूरी है। उपचार शुरू होने के
दो माह बाद रोगी के संपकर् में आने वालों को संक्रमण होने का खतरा नहीं
रहता। कुल २४२ ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया।
ट्रस्ट की ओर से डा.पीएस अग्रवाल और डा. दिनेश अग्रवाल ने ग्रामीणों
का स्वास्थ्य परीक्षण किया। टीबी से मिलते-जुलते लक्षण नजर आने पर १५
ग्रामीणों का स्पुटम लिया गया और १० को एक्स-रे के लिए रेफर किया गया। ३५
ग्रामीणों की शुगर की जांच भी की गई। शिविर में लैब टेक्नीशियन यासीन
अली, फार्मासिस्ट अनिल कुमार, विनोद कुमार, सुहेल खान और ईश्वर चंद शर्मा
का सहयोग रहा।
गुरुवार को डीटीओ डा. राजेश सिंह ने एकीकृत निक्षय दिवस के मौके
पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर, असौड़ा का भी निरीक्षण किया। उनके साथ जिला
पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक
स्वास्थ्य अधिकारी रश्मि ने बताया – एकीकृत निक्षय दिवस पर कुल १२ रोगी
ओपीडी में पहुंचे। इनमें से एक रोगी में टीबी से मिलते-जुलते लक्षण पाए
गए।