नव निर्वाचित अध्यक्ष रामनिवास सिंह व सचिव विकास कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने ली शपथ, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की भूमि सहित अन्य मामलों में की जायेगी पैरवी

नव निर्वाचित अध्यक्ष रामनिवास सिंह व सचिव विकास कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने ली शपथ, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की भूमि सहित अन्य मामलों में की जायेगी पैरवी

हापुड़।

हापुड़ में बार एसोसिएशन की वर्ष 2023-24 की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को कचहरी प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ग्रहण करवाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जज रविंद्र कुमार प्रथम व विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ रहे ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला न्यायधीश रविंद्र कुमार प्रथम ने अधिवक्ताओं से कहा कि जनहित को देखते हुए, न्यायिक दिवसों की संख्या में बढ़ोत्तरी कर और हड़ताल से जितना संभव हो सके दूरी बनाएं। ताकि वादकारियों की समस्याओं का शीघ्रता से समाधान हो सके। उन्हें अधिक परेशानी से न जूझना पड़े।

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने कहा कि न्यायालय भवन की भूमि के लिए हापुड़ बार एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे प्रयास का वह समर्थन करते हैं और हर संभव प्रयास करेंगे कि न्यायालय भवन का शीघ्र निर्माण हो। उन्होंने लाईब्रेरी के लिए फंड देने की बात भी कही।

बार एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष रामनिवास सिंह ने कहा कि वह बार हित में कार्य करेंगे। अधिवक्ताओं के साथ खड़े रहकर उनकी लड़ाई लड़ेंगे।

सचिव विकास कुमार त्यागी ने कहा कि अधिवक्ताओं के साथ रहकर अधिवक्ताओं की समस्या का समय पर निस्तारण करना ही प्राथमिकता होगी। जिला न्यायालय की भूमि जैसे मुद्दे पर आंदोलन तेज किया जाएगा। चुनाव अधिकारी अताउल रहमान खान ने नव निर्वाचित अध्यक्ष रामनिवास सिंह व सचिव विकास कुमार त्यागी समेत अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

सचिव विकास कुमार त्यागी ने कहा कि अधिवक्ताओ के साथ रहकर अधिवक्ताओं की समस्या का समय पर निस्तारण करना ही प्राथमिकता होगी। जिला न्यायालय की भूमि जैसे मुद्दे पर आंदोलन तेज किया जाएगा। चुनाव अधिकारी अताउल रहमान खान ने नव निर्वाचित अध्यक्ष रामनिवास सिंह व सचिव विकास कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। त्यागी

इस दौरान पूर्व बार अध्यक्ष ऐनुल हक, पूर्व सचिव नरेंद्र शर्मा, अनिल आजाद, मुकुल त्यागी, भोपाल सिंह
शिशौदिया, देवेंद्र खरे, संदीप त्यागी, गौरव नागर, सुधीर कुमार राणा, अभिषेक आजाद, हरीश शर्मा, विवेक गर्ग
आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version