नवगूँज संस्था ने मनाया गया गणतंत्र दिवस, फहराया तिरंगा

नवगूँज संस्था ने मनाया गया गणतंत्र दिवस, फहराया तिरंगा

हापुड़

हापुड़ । 75वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर नवगूँज संस्था, जनपद हापुड इकाई के तत्वावधान एक कार्यक्रम का आयोजन ग्राम असौडा मे डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर संस्था के ला अध्यक्ष अंकित गौतम के नेतृत्व मे किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे नवगूँज संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल त्यागी (एडवोकेट )व विशिष्ट अतिथियों मे राम रत्न बौद्ध अशोक गौतम, बीओ डी ओ संगम, विक्रम कौल व होली चाइल्ड स्कूल के चैयरमेन शिवम जाखड़ उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता रामरतन बौद्ध जी ने की व मंच संचालन जिला सचिव विजय वर्मा ने किया सर्वप्रथम झंडा फहराहकर व राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी तथा कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियों का तिरंगा पटका पहनाकर सम्मान किया गया सम्मानित करने वालों मे संस्था के जिला अध्यक्ष अंकित गौतम, जिला सचिव विजय वर्मा जोगिंदर सिंह छोटे लाल रामकुमार जी थे मुकुल त्यागी ने बताया संस्था पर्यावरण, शिक्षा व सड़क सुरक्षा के क्षेत्र मे कार्य कर रही है इस अवसर पर दीपक, अक्षय, निक्की, प्रयांशी, प्राची, गुलमोहम्मद, वाशु चौधरी आदि उपस्थित रहे

ggh
ggh
su
su
jmc
jmc

Exit mobile version