प्रथम सीनियर मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट का हापुड़ में सांसद,डीएम, वीसी ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
प्रथम सीनियर मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट का हापुड़ में सांसद,डीएम, वीसी ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
हापुड़
हापुड़। गढ़ रोड स्थित एल एन स्पोर्ट्स क्लब में प्रथम सीनियर मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ अनिल अग्रवाल राज्यसभा सांसद में विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रेरणा शर्मा जी जिलाधिकारी हापुड़ वह व वी सी एच पी डी ए डॉ नितिन गौड़ ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रजनन व पुष्प अर्पित करके किया। तथा विभिन्न जिलों से आए सभी खिलाड़ियों से परिचय लिया।इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किया ।
मुख्य अतिथि अनिल अग्रवाल ने बताया की हापुड़ जिले में स्टेट लेवल का टूर्नामेंट होना बहुत ही गर्व की बात है इससे हमारे जिले में युवा खिलाड़ियों को और ज्यादा प्रेरणा मिलेगी।
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा की खेल हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है हम इसके द्वारा शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं । तथा उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
हापुर पिलखुआ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ ने सभी प्रतियोगी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
हापुड़ बैडमिंटन एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रतिभाग प्रमाण पत्र कथा विजेता व उपजेता खिलाड़ियों को कुल नगद एक लाख का इनाम भी दिया जाएगा जिससे उनको प्रोत्साहन मिलता रहे।
हापुड़ बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव संजीव गोयल ने बताया की इस प्रतियोगिता के विजय खिलाड़ी नेशनल लेवल पर प्रतिभाग करेंगे , स्टेट का नाम रोशन करेंगे।
उद्घाटन समारोह में यूपी सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज बाल्मिकी,सांसद प्रतिनिधि सुधीर गोयल, डीएसओ मधु अवस्थी , मधु अग्रवाल, बेलु गोयल ,राजीव गोयल सुभाष अग्रवाल सुधीर गोयल पुनीत मित्तल , सचिन अग्रवाल, राजीव अग्रवाल , पुनीत शर्मा, डॉ विक्रांत बंसल , सनी अग्रवाल ब राजीव जिंदल यक्षवीर तोमर, रोहित कुमार राजीव द्विवेदी आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।