fbpx
BreakingDelhiHapurNewsUttar Pradesh

भारतीय सेना के लिए महिंद्रा बना रही धांसू एसयूवी

भारतीय सेना के लिए महिंद्रा बना रही धांसू एसयूवी

नई दिल्ली । वाहन निर्माता स्वदेशी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के मॉडलों को खासतौर पर भारतीय सेना के लिए बना रही है, जिन्हें चरणबद्ध तरीके से सेना को सौंपा जा रहा है। महिंद्रा कंपनी ने भारतीय सेना को स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी के पहले बैच की डिलीवरी की है। बता दें कि ये एसयूवी कारें आम ग्राहकों के लिए बाजार में बिकने वाली स्कॉर्पियो एसयूवी से कई मामलों में बेहतर होंगी। भारतीय सेना अपने 12 यूनिट्स में स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी को तैनात करने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है।कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना को मिलने वाली स्कॉर्पियो एसयूवी 4गुणा4 ड्राइवट्रेन से लैस हैं जबकि बाजार में ये एसयूवी केवल 4गुणा2 ड्राइवट्रेन में बेची जा रही है। इसके अलावा कंपनी इसमें 140 एचपी पॉवर जनरेट करने वाला पुराने जनरेशन का 2.2-लीटर डीजल इंजन दे रही है।

इस एसयूवी का वजन 55 किलोग्राम कम रखा गया है। महिंद्रा के मुताबिक, यह एसयूवी 1000 आरपीएम पर 230 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकती है। इसके अलावा कंपनी ने माइलेज को भी 15 प्रतिशत बढ़ाने पर ध्यान दिया है। कंपनी ने इसके गियरबॉक्स में केबल-शिफ्ट ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया है जो वाइब्रेशन को कम करने के साथ शिफ्टिंग में भी आसान है। सेना को बेची जा रही स्कॉर्पियो एसयूवी के सस्पेंशन सेटअप को भी अपग्रेड किया गया है। इसमें कंपनी एमटीवी-सीएल डैम्पर का इस्तेमाल कर रही है।

यह एसयूवी अब कुछ नए फीचर्स जैसे क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फैब्रिक सीट जैसे फीचर्स से लैस है। बता दें कि महिंद्रा आम ग्राहकों के लिए उपलब्ध स्कॉर्पियो एसयूवी से 4गुणा4 ड्राइवट्रेन का विकल्प हटा चुकी है। यह एसयूवी अब सिर्फ रियर व्हील ड्राइव में आती है जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस एसयूवी में मिलने वाला डीजल इंजन 130 बीएचपी की पॉवर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।गौरतलब है कि महिंद्रा को जनवरी में भारतीय सेना से 1,470 स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी का आर्डर मिला था। कंपनी ने सभी क्लासिक एसयूवी में सेना के इस्तेमाल के लिए खासतौर पर बदलाव किया है।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page