M.M.B.S व NEET में एडमिशन दिलानें के नाम पर मेडिकल स्टोर संचालक से की 31 लाख ठगी ,एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर संचालक से उनके पुत्र का M.M.B.S व NEET में एडमिशन दिलानें के नाम पर जालसाजी कर 31 लाख की ठगी की। पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार
सिम्भावली के गांव खुड़लिया के पूर्व प्रधान पति कुलदीप भाटी ने बताया कि वह खेती के साथ मेडिकल स्टोर चलाते हैं। उन्होंने अपने बेटे का नीट का फार्म भरवाया था। फार्म भरने के चंद दिनों बाद ही उनके पास दिल्ली से दीपक जैन से एक फोन आया,जिसनें उनके पुत्र को नीट में 650 अंक दिलाने का भरोसा दिया तथा अपने दिल्ली स्थित ऑफिस में में बुलाया। जहां उसने झांसे में लेते हुए नि उनसे 10 लाख नगद, छह लाख का चेक तथा आठ लाख रुपये आरटीजीएस करा लिए। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने मेडिकल लाइन में आईएसए कोटे से एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने के नाम पर उससे पुनः 3 लाख 37 हजार 600 रुपये के दो अलग-अलग डीडी सरनजीत एवं अक्षय के नाम से ले लिए। पीड़ित का आरोप है कि करीब 31 लाख रुपये देने के बाद भी जब उसके बेटे का एडमिशन नहीं हुआ तथा उक्त व्यक्ि ने फोन उठाना बंद कर दिया।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
4 Comments