मनी ट्रांसफर करने वाले को बंधक बनाकर छह लाख रुपये लूटे
मनी ट्रांसफर करने वाले को बंधक बनाकर छह लाख रुपये लूटे
गाजियाबाद
इंदिरापुरम कोतवाली के शिप्रा सन सिटी पुलिस चौकी क्षेत्र में तीन पुलिस चौकियों के बीच तीन बदमाशों ने मनी एक्सचेंज ऑफिस में मैनेजर को कुर्सी से बांध दिया और तमंचे के बल पर छह लाख रुपये लूट लिए। बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।दिनदहाड़े हुई इस दुस्साहसिक लूट से कानून व्यवस्था की पूरी तरह पोल खुल गई है। वैशाली सेक्टर वन के सोमेश का इंदिरापुरम के वैभव खंड स्थित एक्सप्रेस गार्डन मार्केट में मनी एक्सचेंज ऑफिस है। अमनदीप सिंह दिल्ली किदवई नगर ईस्ट में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।
शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे अमनदीप ऑफिस में बैठा था। एक युवक ग्राहक बनकर आया और उससे पैसे बदलने के बारे में पूछा। तभी पीछे से एक युवक बैग लेकर अंदर आया। उन्होंने पूछा तो कहा कि वे साथ हैं. पीछे से तीसरा युवक पिस्तौल लेकर आया।
उसने पिस्तौल उसकी गर्दन पर रख दी और नीचे झुक गया. एक बदमाश ने उसे प्लास्टिक के तार से कुर्सी से बांध दिया। लाकर और करीब छह लाख रुपये अपने साथ लाए बैग में रख लिए। दोनों उनके मोबाइल लूटकर भाग गए।
शोर मचाने पर कूरियर ऑफिस की महिला बाहर आई
अमनदीप के ऑफिस के बगल में एक कूरियर कंपनी का ऑफिस है। वहां एक महिला काम करती है. ग्राहक बनकर आए थे बदमाश. वे यह नहीं जानते थे. दोनों कार्यालयों के बीच एक लकड़ी का विभाजन था। अमनदीप ने उसे कई थप्पड़ मारे। महिला उठकर बाहर की ओर भागी। तब तक अमनदीप बंधन को रिहा कर दिया गया।
मार्केट के बाहर बैठे दोपहिया वाहन मैकेनिक को बुलाया। वह दौड़कर उनके पास पहुंचा और लूट की जानकारी ली। लोगों ने आसपास तलाश की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।
पौने घंटे तक मिलाते रहे पुलिस को कॉल
अमनदीप ने घटना की जानकारी अपने मालिक सोमेश को दी।वह डायल 112 पर फोन करते रहे। करीब आधे घंटे तक कोई कॉल नहीं आई। कॉल मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम, थाना प्रभारी निरीक्षक इंदिरापुरम, चौकी प्रभारी शिप्रा सन सिटी मौके पर पहुंचे और पीड़ित से पूछताछ शुरू की।
100 मीटर दूर मार्केट में मिले पीड़ित के मोबाइल
पीड़ित से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने शिप्रा मॉल रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालनी शुरू की तो पुलिस ने पास्वानार्थ मार्केट के बाहर खड़ी कार के नीचे से पीड़ित के चोरी हुए दो मोबाइल बरामद कर लिए। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है.