मकान के फर्जी पेपर तैयार कर लिया 2.66 करोड़ का लोन , एफआईआर दर्ज
मकान के फर्जी पेपर तैयार कर लिया 2.66 करोड़ का लोन , एफआईआर दर्ज
हापुड़
हापुड़। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र क मोहल्ला आलोक कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति के मकान फर्जी दस्तावेज तैयार कर कंपनी के कर्मचारियों ने 2.66 करोड़ का ऋण ले लिया। न्यायालय के आदेश पर पांच नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
मोहल्ला निवासी अनिल कुमार ने बताया कि उसकी एक मेटलोन मार्केटिंग साझेदारी फर्म है। फर्म के द्वारा मशीनरी पार्ट्स एंड इंजीनियरिंग प्लास्टिक की ट्रेडिंग का कार्य किया जाता है। वर्ष 2022 के जून माह में उमेश कुमार, नितिन कटियार, प्रतीक जैन व दीपक राठौर उसके पास आए और बताया कि उनकी उग्रो कैपिटल लिमिटेड कंपनी में अच्छी जान पहचान है। उक्त लोगों ने कमीशन के माध्यम से उसे उग्रो कंपनी से ऋण कराने का झांसा दिया। इसके पांच दिन बाद आरोपी अपने चार अज्ञात साथियों के साथ उसके घर फिर पहुंचे। इनमें से एक रोबिन नामक व्यक्ति ने बताया कि वह उग्रो कैपिटल लिमिटेड कंपनी में सेल्स मैनेजर है। इन सभी के कहने पर उसने 28 जून 2022 को अपने पिता से उपहार अनुबंध बनाकर मकान अपने नाम करा लिया। जुलाई माह, के पहले सप्ताह में आरोपी पीड़ित के मकान पर
पहुंचे और प्रक्रिया शुल्क के नाम पर दो लाख 50 हजार रुपये व गिफ्टडीड सहित अन्य दस्तावेज उससे ले लिए।
इसके बाद आरोपियों ने बताया कि उसका 2.65 करोड़ रुपये का लोन करा देंगे। नौ अगस्त 2022 में पीड़ित की फर्म के खाते में करीब 2.66 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। इसके बाद आरोपियों ने कमीशन के तौर पर 30 लाख रुपये ले लिए। उसने किश्त के रुपये भी कंपनी में नियमित जमा किए। कुछ दिनों बाद ता चला कि आरोपियों ने उसके द्वारा दी गई उपहार अनुबंध छायाप्रति से कूटरचित उपहार अनुबंध बनाकर व फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिए। जिन पर पीड़ित व उसकी पत्नी के फर्जी हस्ताक्षर कराकर ऋण ले लिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पांच नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।