जेएमएस स्कूल का मामला: क्लासरूम में बंद कर छात्र को बेहरमी से पीटने का आरोप,उधर स्कूल प्रशासन ने लगाया छात्र के परिजनों पर मारपीट व फायरिंग का आरोप, एफआईआर दर्ज

जेएमएस स्कूल का मामला: क्लासरूम में बंद कर छात्र को बेहरमी से पीटने का आरोप,उधर स्कूल प्रशासन ने लगाया छात्र के परिजनों पर मारपीट व फायरिंग का आरोप, एफआईआर दर्ज

हापुड़

थाना हाफिजपुर क्षेत्र स्थित जेएमएस स्कूल के एक छात्र की मां ने स्कूल के टीचर्स पर छात्र को कमरें में बंद कर बेहरमी से पिटाई का आरोप लगाते हुए थानें में तहरीर दी है। उधर स्कूल प्रशासन ने छात्र के परिजनों व अन्यों पर स्कूल में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ व फायरिंग का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है, जबकि पीड़ित छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई।

हापुड़ के रामपुर निवासी आरती ने तहरीर देते हुए बताया कि उनका पुत्र शेखर जेएमएस स्कूल में दसवीं का छात्र है। दो शिक्षक आए दिन से उसे प्रताड़ित करते रहे हैं, हाल ही में बिना किसी कसूर के ही उसके बच्चे को कमरे में बंद कर, बेरहमी से पीटा। शिक्षक बाहर से गेट बजाते रहे, लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया। इस मामले में आरती ने थाने में तहरीर देकर, दोनों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उधर स्कूल के निदेशक आयुष सिंहल ने आरोप लगाते हुए बताया कि मामलें में छात्र के परिजनों व अन्यों ने स्कूल में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ व फायरिंग की थी,जिसकी सीसीटीवी में घटना कैद है।

थाना प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि दोनों ओर से तहरीर मिली है। स्कूल प्रशासन की तहरीर पर छात्र के परिजनों पर एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि जांच पूरी ना होनें के कारण छात्र के परिजनों की तरफ से एफआईआर दर्ज नहीं की गई है

Exit mobile version