JEE MAINS टापरों को वैश्य महासम्मेलन पदाधिकारियों ने किया सम्मानित,दी शुभकामनाएं
हापुड़। गुरुवार को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला हापुड़ की ओर से जिला अध्यक्ष डॉ विपिन गुप्ता, जिला महामंत्री उदय कंसल,नगर अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार,उपध्यक्ष भगवंत गोयल,राहुल गुप्ता ने JEE MAINS में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले निपुण गोयल ओर निकुंज गोयल को प्रशस्ति पत्र देकर ओर मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये दोनो भाइयो को शुभकामनाएं ओर बधाई दी।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ विपिन गुप्ता ने कहा कि दोनों भाइयों की कड़ी मेहनत ओर परिवार के सहयोग का ही नतीजा है कि निकुंज ओर निपुण ने हापुड़ शहर का ही नही समस्त वैश्य समाज का नाम रोशन किया है।
नगर अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार ने कहा कि माता पिता की प्ररेणा ओर बच्चो के अथक प्रयास का ही नतीजा है जब बच्चो ने पूरे भारत मे JEE MAINS में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर हापुड़ जिलेभर का नाम रोशन किया है।
7 Comments