नोएडा से 11 अक्टूबर को लापता आइटीआइ छात्र विष्णु प्रसाद ने मौत से पहले वाट्सएप स्टेटस पर बाय लिखकर एक वीडियो लगाया

 नोएडा से 11 अक्टूबर को लापता आइटीआइ छात्र विष्णु प्रसाद ने मौत से पहले वाट्सएप स्टेटस पर बाय लिखकर एक वीडियो लगाया

गाजियाबाद

 नोएडा से 11 अक्टूबर को लापता आइटीआइ छात्र विष्णु प्रसाद ने मौत से पहले वाट्सएप स्टेटस पर बाय लिखकर एक वीडियो लगाया था। 14 अक्टूबर को उसका शव मसूरी में चित्तौड़ा पुल के पास गंगनहर से मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने के कारण उसकी मौत की पुष्टि हुई थी।

नहर में कूदकर आत्महत्या की है

इसके आधार पर पुलिस मानकर चल रही है छात्र ने नहर में कूदकर आत्महत्या की है, जबकि स्वजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। नोएडा सेक्टर 53 के साईं एन्क्लेव का विष्णु 11 अक्टूबर को सुबह नौ बजे घर से निकला था। अगले दिन पिता उदय ने नोएडा सेक्टर 24 थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मसूरी में उसका शव मिला तो सिर पर चोट का निशान था, जिस कारण हत्या की आशंका जताई जा रही थी।

मौत से उठ रहे कई सवाल

एसीपी मसूरी का कहना है कि नहर में गिरते समय कोई पत्थर लगने चोट लगने की संभावना है। उदय के मुताबिक उसका स्टेटस तो देखा था, लेकिन विष्णु नोएडा से वहां कैसे पहुंचा। वह पहले कभी मसूरी क्षेत्र में नहीं गया। उनका कहना है कि विष्णु की हत्या की गई है। पुलिस ने अभी तक उसका कॉल रिकार्ड नहीं निकलवाया है। इससे काफी सुराग मिल सकते हैं। बेटे के अंतिम संस्कार के बाद शिकायत दूंगा।

Exit mobile version