News
IPL मैंच में सट्टा लगाते चार सटोरिए पुलिस ने किए गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज, नगदी व मोबाइल बरामद
![IPL मैंच में सट्टा लगाते चार सटोरिए पुलिस ने किए गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज, नगदी व मोबाइल बरामद](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-27-at-13.58.08-jpeg.webp?fit=720%2C411&ssl=1)
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में पुलिस ने आईपीएल मैच में स्ट्टेबाजी कर रहे चार सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि सात सटोरियों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने सिम्भावली क्षेत्र में आईपीएल मैच पर सट्टा खेलते चार युवकों को
स्तूपुरा निवासी सलमान, सैना निवासी तनवीर, खुडलिया निवासी अर्जुन तथा आकाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 15 हजार 700 नकद तथा चार मोबाइल बरामद किए हैं। वहीं नाजिम निवासी सेना, तौसीफ निवासी सैफी कॉलोनी सिंभावली, संजय निवासी बिजनौर के खिलाफ भी सट्टा लगाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
2 Comments