IPL पर सट्टा लगा रहे हापुड़ के शिवपुरी, गांधीगंज, गोलमार्केट निवासी सहित चार रईसजादे सटोरिए गिरफ्तार, लैपटॉप, कार,आईपैड बरामद, सटोरियों में मचा हड़कंप, मोबाइल व लैपटॉप खोलेंगे राज
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर में एक फ्लैट में बैठकर IPL पर सट्टा लगा रहे हापुड़ निवासी चार रईसजादे सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लैपटॉप,कार,आईपैड बरामद किया है । जिससे जिलें के सटोरियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड़ स्थित प्रीत विहार स्थित सिटी पार्क के सामने स्थित एक फ्लैट में पुलिस ने गश्त के दौरान आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे
चार सटोरियों सतीश उर्फ सते निवासी सादकपुरा चण्डी मंदिर रोड, हापुड़, अभिनव अग्रवाल
निवासी न्यू शिवपुरी, पुनीत अग्रवाल निवासी गांधी गंज तथा पवन गोयल निवासी गोल मार्केट , हापुड़ को गिरफ्तार कर नगदी, एटीएम कार्ड, दस मोबाइल फोन, एक लैपटाप, कार व अन्य सामान भी बरामद किया ।
सटोरियों के पकड़े जानें की सूचना पर नगर के रेलवें रोड़, गोलमार्केट, सर्राफा बाजार, कलेक्टर गंज सहित अन्य स्थानों पर सट्टा कर रहे सटोरियों में हड़कंप मच गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे ने बताया कि सटोरियों के मोबाइल नं व लेपटॉप से अन्य सटोरियों का पता लगाया जा रहा हैं। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी होगी।
6 Comments