हाकी से मारपीट कर घायल किया, दो पर मुकदमा
हाकी से मारपीट कर घायल किया, दो पर मुकदमा
हापुड संवाददाता
थाना हापुड कोतवाली क्षेत्र के गांव जोगीपुरा निवासी एक व्यक्ति ने दो आरोपियों पर मारपीट कर घायल करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली में दी गई तहरीर में अजय पुत्र जितेन्द्र निवासी जोगीपुरा ने बताया है कि वह15 जून 2023 को ओखला मंडी दिल्ली से पिकअप गाड़ी मे खाली कैरट लेकर ग्राम जोगीपुरा स्थित आम के बाग मे जा रहा था । जब वह बाग वाले रास्ते पर पहुँचा तो रास्ते में उसको अजय निवासी जोगीपुरा व उसके साथ एक अन्य अज्ञात व्यक्ति मिले तथा उससे उसकी गाड़ी रुकवाई । अचानक ही इन लोगों ने उसे गाड़ी से उतरवा लिया और उसके सिर मे हाकी से वार करने शुरू कर दिए। हाकी के वार से उसके सिर व हाथ मे गंभीर चोट आयी है तथा सिर से खून निकल रहा है । जब उसने विरोध किया तो हाकी व लात घूसों से मारपीट की व गालियां देने लगे। लोगों को आता देखकर दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। लोगों ने उसे उठाकर एक अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
4 Comments