आगामी त्योहारो के मद्देनजर डीएम , एसपी ने ली पीस कमेटी की बैठक,लोगों से आपसी सौहार्द के बीच पर्व मनाने की अपील

आगामी त्योहारो के मद्देनजर डीएम , एसपी ने ली पीस कमेटी की बैठक,लोगों से आपसी सौहार्द के बीच पर्व मनाने की अपील

हापुड़। आगामी त्योहारो को मद्देनजर रखते हुए जनपद में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम, एसपी ने पीस कमेटी की बैठक ली। इसमें डीएम ने लोगों से आपसी सौहार्द के बीच पर्व मनाने की अपील की।

आगामी दिनों में नवरात्र, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ पूजन आदि त्यौहार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर विभिन्न समुदायों के प्रबुद्धजनों एव धर्मगुरुओं के साथ हुई बैठक में डीएम प्रेरणा शर्मा व एसपी अभिषेक वर्मा ने जनपद में शांति एवं अमन चैन से त्यौहारों को मनाये जाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि त्योहार में किसी नई परंपरा की शुरुआत नहीं होगी, जो पहले से लागू है, यथावत उसका पालन करना होगा। बिना अनुमति के कोई भी जुलूस या शोभा यात्रा नहीं निकाले जाएंगे। उन्होंने सभी से स्पष्ट रूप से कहा कि धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र की आवाज एक निर्धारित मानक के अनुरूप होनी चाहिए। साथ ही जुलूस के दौरान कोई भी व्यक्ति अस्त्र और शस्त्र का प्रयोग नहीं कर सकता है और ना ही कोई ऐसी भड़काऊ भाषण देगा, जिससे किसी संप्रदाय के व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचे।

डीएम प्रेरणा शर्मा ने जनपद में त्योहारों को मद्देनजर साफ-साफाई, प्रकाश, विद्युत, पानी की व्यवस्था, जर्जर सड़क की मरम्मत कराने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। डीएम ने सभी धर्मों के धर्मगुरुओं से त्योहारों को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए आपस में संवाद करने को कहा।

एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी एवं माहौल खराब करने वालों के साथ कड़ाई से निपटा जाएगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने का किसी को भी अधिकार नहीं हैं।

Exit mobile version