डीआईजी के नाम पर महिला से से गाजियाबाद कोतवाल बन की 20 हजार रुपए की ठगी, दी तहरीर
डीआईजी के नाम पर महिला से से गाजियाबाद कोतवाल बन की 20 हजार रुपए की ठगी, दी तहरीर
हापुड़
थाना कपुरपुर क्षेत्र निवासी एक महिला से ठगों ने उनके भांजें का नाम रेप में आनें की झूठी सूचना देकर डीआईजी के नाम पर फर्जी गाजियाबाद कोतवाल बनकर 20 हजार रुपए की ठगी कर ली। मामले की तहरीर थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार धौलाना के सपनावत निवासी रेवती शरण गुप्ताकी पत्नी वैजयंती के पास एक फोन आया। पीड़िता के अनुसार फोन करनें वालें ने अपने आपको गाजियाबाद सदर कोतवाली का कोतवाल बताते हुए उनके भांजें सहित तीन युवकों द्वारा एक युवती का रेप का आरोप लगाते हुए भांजें को केस से बचानें के लिए एक लाख रुपए की डिमांड की।
महिला ने बताया कि फोन पर आरोपी ने बताया कि युवती की हालत गंभीर है। डीआईजी मौके पर है, यदि अपने भांजे को बचाना चाहती हो ,तो एक लाख रुपए उनके खातें में डलवा दो,इस दौरान आरोपी ने फोन पर उनका भांजा बनकर किसी ओर से बात कराई,जिस कारण वे डर गई और आरोपी के खातें में आनलाइन 20 हजार रुपए डलवा दिए। बाद में उन्हें ठगी का एहसास हुआ,तो उन्होंने जानें में तहरीर दी है।
थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि मामलें में जांच की जा रही है।