मेरठ में भाजपा का स्टीकर लगाए कार सवारों ने अधिवक्ता को लोहे कर राड से मारा
मेरठ
नौचंदी थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ में एक अधिवक्ता पर लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया गया। खुद को घिरा देख हमलावर कार छोड़कर भाग गए। कार पर बीजेपी का स्टीकर लगा था. हमले के वक्त कार सवारों ने खुद को एक मंत्री का करीबी बताया है, कार सचिन चौधरी के नाम पर रजिस्टर्ड है.
पुलिस कार को कब्जे में लेकर थाने ले आई। यह मुकदमा वकील ने दायर किया था. नौचंदी थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ में अधिवक्ता कपिल कुमार अग्रवाल रहते हैं। कपिल कुमार अपनी पत्नी और बच्चों को सेंट्रल मार्केट के पास डॉक्टर के पास ले जाकर घर लौट रहे थे. सेक्टर दो में सफारी कार सड़क पर खड़ी थी, जिसे लेकर अधिवक्ता और कार चालक में बहस हो गई। दोनों एक दूसरे पर हमला कर रहे थे.
तब आसपास के लोगों ने हस्तक्षेप किया। इसके बाद सफारी सवार युवकों ने अधिवक्ता की कार का सेक्टर आठ तक पीछा किया। सेक्टर आठ के पार्क में अधिवक्ता की कार को ओवरटेक कर रोक लिया गया। इसके बाद उसने वकील के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इसी बीच अधिवक्ता की पत्नी व बच्चों ने शोर मचा दिया. सेक्टर आठ के लोगों ने हमलावरों को घेर लिया।
हमलावर कार मौके पर ही छोड़कर भाग गए। सूचना मिलने पर नौचंदी पुलिस मौके पर पहुंची। कार पर बीजेपी का स्टीकर लगा हुआ है. अधिवक्ता का कहना है कि कार चालक खुद को भाजपा से जुड़े एक मंत्री का करीबी बता रहा था। पुलिस मौके से कार जब्त कर थाने ले आई।
कार सेक्टर दो में रहने वाले सचिन चौधरी के नाम पर रजिस्टर्ड है। इंस्पेक्टर सुबोध सक्सेना ने बताया कि कार मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल कार को थाने में खड़ा कर दिया गया है. घायल अधिवक्ता का इलाज जिला अस्पताल में कराया गया है। हमलावरों के बारे में जानकारी जुटाकर उनका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।