BreakingCrime NewsHapurNewsUttar Pradesh
सुसरालियों ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाला ,की दूसरी शादी

सुसरालियों ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाला ,की दूसरी शादी
हापुड़
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के रफीक नगर निवासी एक व्यक्ति व उसके परिजनों पर पीड़िता ने दहेज की मांग पूरी ना होनें पर पीट पीट कर घर से निकालनें व दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
डासना निवासी रुखसार ने बताया कि उसका निकाह करीब चार वर्ष पूर्व मोहल्ला रफीकनगर निवासी शोएब से हुआ था। वर्ष 2022 को गर्भावस्था में ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे पीटकर घर से निकाल दिया। वहीं, ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके पति का दूसरा निकाह करा दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामले में शोएब, नफीस, सन्नो, ईरम, कामिल, नाजिम व नरसीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।