News
IIA की बैठक में अधिकारी ने उघमियों को समझाई योजनाएं
हापुड़। हापुड़ के मेरठ रोड़ स्थित धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में आईआईए की बैठक में जिला उघोग केन्द्र से आए अधिकारी ने उघमियों को अनेक योजनाएं बताई।
बैठक में जिला उघोग केन्द्र के अधिकारी अंकुर चौधरी के साथ उघमियों ने विद्युत बिल पर लगने वाले विद्युत कर में छूट प्राप्त करने के नियमों के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होंने उद्यमियों के लिए संचालित लाभकारी योजनाओं के बारे में उद्यमियों को बताया ।
बैठक राजेंद्र गुप्ता, पवन शर्मा, शांतनु सिंहल, प्रमोद गोयल, सौरभ अग्रवाल, वैभव गुप्ता, सुभाष शर्मा आदि उद्यमी मौजूद थे।
6 Comments