सुरक्षा को लेकर एसपी के साथ सड़कों पर उतरे आईजी, लोगों से की बात

सुरक्षा को लेकर एसपी के साथ सड़कों पर उतरे आईजी, लोगों से की बात

हापुड़। नवरात्रि को लेकर मेरठ रेंज आईजी ने हापुड़ पहुंचकर फ्लैग मार्च किया और लोगों से बातचीत करते हुए चंडी मंदिर की सुरक्षा का जायजा लिया।

मेरठ रेंज आईजी नचिकेता झा हापुड़ पहुंचकर अधिकारियों के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस को सड़कों पर देखकर लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। मामले की जानकारी होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। आईजी के नेतृत्व में एसपी अभिषेक अभिषेक वर्मा, एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। आईजी नचिकेता झा ने बताया. कि एसपी को आदेश दिए गए है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस 24 घंटे अलर्ट रहेगी। सुरक्षा को लेकर पुलिस कर्मी सादा कपड़ों में तैनात रहेंगे।

Exit mobile version