चाय के साथ मंचिंग के लिए चाहिए होता है कुछ न कुछ, तो बनाएं हेल्दी ‘रागी कुकीज़
b
चाय के साथ मंचिंग के लिए चाहिए होता है कुछ न कुछ, तो बनाएं हेल्दी ‘रागी कुकीज़
लाइफस्टाइल
चाय के साथ अगर आपको मंचिंग के लिए कुछ न कुछ चाहिए ही होता है, तो मैदे वाले बिस्किट्स या फ्राइड आइटम्स खाने की जगह रागी कुकीज़ बना सकते हैं। यहां जानें इसकी रेसिपी।
एक बाउल में पिघला घी या मक्खन और शक्कर डालें और ब्लेंडर की मदद से अच्छी तरह से फेंट लें। अब इसमें रागी आटा, बेसन, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, इलायची पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह सूखा मिक्स कर लें। फिर इसका नरम आटा गूंध लें। तैयार आटे से पेड़े काटकर हथेलियों की मदद से कुकीज़ शेप दें। वैसे कुकीज़ कटर का मदद से और भी कई तरह के शेप दे सकते हैं।
सभी कुकीज़ को माइक्रोवेव अवन प्रूफ प्लेट पर एक-एक इंच की दूरी पर सेट करें।
प्लेट को माइक्रोवेव अवन में ग्रिल रैक पर रखें और 180 डिग्री सेल्सियस पर लगभग 8-10 मिनट तक बेक कर लें।
फिर अवन से निकालकर ठंडा होने दें।
कुकीज़ को एयरटाइट कंटेनर में रखें और हफ्ते भर तक एन्जॉय कर सकते हैं।