News
I I A ने कोराना मरीजों के लिए शुरू की कोविड है ल्प डेस्क,निःशुल्क दंवाईयों व भोजन की व्यवस् था
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
कोरोना मरीजों की सहायता करनें के लिए धीरखेड़ा चैप्टर आईआईए ने एक अच्छी पहल शुरू करते हुए कोविड हेल्प डेस्क की शुरुआत की हैं।
संस्था के सचिव शान्तनु सिंघल ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच आईआईए ने कोरोना मरीजों के लिए शहरों व गांवों में निःशुल्क दंवाई व खाने की व्यवस्था की हैं।
उन्होंने बताया कि होम आईसोलेशन में कोरोना पॉजिटिव पेशेंट को दंवाई की आवश्यकता होनें पर घर जाकर दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि मरीज अपना पूरा पता, आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर व कोविड रिपोर्ट हमें इस नम्बर पर व्हाट्सअप करें 9917472815
6 Comments