News
I I A ने धीरखेड़ा में आयोजित किया पौधारोपण कार्यक्रम,वृक्ष पृथ्वी का गहना हैं,इसकी सभी को रक्षा करनी चाहिए – राजेंद्र गुप्ता,पवन शर्मा
हापुड़। आई आई ए चैप्टर चेयरमैन राजेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर आई आई ए धीरखेड़ा हापुड़ चैप्टर के द्वारा आई आई ए सोसाइटी भवन धीरखेडा़ पर पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ, साथ ही इस अवसर पर चैप्टर के पदाधिकारियों ने ये संकल्प लिया की वे अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपने आस पास के पर्यावरण की रक्षा करेंगे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता व सचिव पवन शर्मा ने कहा कि वृक्ष पृथ्वी का गहना हैं,इसकी सभी को रक्षा करनी चाहिए।
इस अवसर पर राजेंद्र गुप्ता, पवन शर्मा, सतीश बंसल, शांतनु सिंघल, सौरभ अग्रवाल, सुनील जैन, गौरव अग्रवाल, तरुण बाटला आदि उपस्थित रहे।
7 Comments