I I A : उघोगों के विकास को लेकर उघमियों की आयोजित हुई बैठक,ज़ेड सर्टिफिकेशन और लीन सर्टिफिकेशन के फायदों को लेकर हुई चर्चा

उघोगों के विकास को लेकर उघमियों की आयोजित हुई बैठक,ज़ेड सर्टिफिकेशन और लीन सर्टिफिकेशन के फायदों को लेकर हुई चर्चा

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

उघोगों के विकास को लेकर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोशिएशन की एक बैठक आयोजित हुई,जिसमें ज़ेड सर्टिफिकेशन और लीन सर्टिफिकेशन के फायदों को लेकर चर्चा हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए चैप्टर अध्यक्ष शान्तनु सिंघल ने बताया कि बैठक में ज़ेड सर्टिफिकेशन और लीन सर्टिफिकेशन के साथ-साथ टाटा जेनसेट्स से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई।

बैठक में ज़ेड व लीन सर्टिफिकेशन अमित ममगई व टाटा जेनरेटर्स से अभिनव दीक्षित ने जेड सर्टिफिकेशन की महत्ता और इसे अपनाने से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को मिलने वाले लाभों पर विस्तृत चर्चा की गई।

उन्होंने बताया कि यह सर्टिफिकेशन गुणवत्ता सुधार, ऊर्जा दक्षता और पर्यावरण अनुकूल उत्पादन को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा साथ ही, लीन सर्टिफिकेशन पर भी चर्चा हुई, जो उत्पादन प्रक्रियाओं को अधिक कुशल बनाने और संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है। इसके तहत अपव्यय को कम करके उद्योगों की उत्पादकता और प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया गया।

इसके अतिरिक्त, टाटा जेनसेट्स की नवीनतम तकनीकों और उनके उपयोग से जुड़े पहलुओं पर भी चर्चा हुई। इन जेनसेट्स की उन्नत विशेषताओं, ऊर्जा दक्षता और टिकाऊपन को लेकर विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए।

बैठक में 50 ऊधमियो का ज़ेड सर्टिफिकेट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने विषयों की गंभीरता को समझते हुए आगे की रणनीति तैयार करने और इन सर्टिफिकेशन को बढ़ावा देने की दिशा में ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया। मीटिंग में आई आई ए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक छारिया, राष्ट्रीय सचिव विजय शंकर शर्मा , चैप्टर सचिव पवन शर्मा , सौरभ अग्रवाल , राजेंद्र गुप्ता , प्रमोद गुप्ता , नीरज , कपिल अरोड़ा , राजेंद्र अग्रवाल रोशे सहित 100 से अधिक ऊधमियो ने भाग लिया।

Exit mobile version