पति, सास, ससुर व देवर ने की जान लेने की कोशिश
पति, सास, ससुर व देवर ने की जान लेने की कोशिश
हापुड़
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव उपैड़ा निवासी एक विवाहिता ने अपने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता अश्वनी उर्फ वाणी पत्नी निशांत त्यागी पुत्री जगतवीर सिंह त्यागी निवासी ग्राम उपैड़ा, थाना बाबूगढ़ ने बताया कि उसकी शादी निशांत त्यागी पुत्र सूबे सिंह निवासी ग्राम सुल्तानपुर सेक्टर 128, निशांत त्यागी पुत्र सूबे सिंह, निशांत निवासी निशांत त्यागी, सेक्टर 128, के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न हुई। , थाना नोएडा, जिला गौतमबुद्धनगर। शादी के बाद से मेरे याचिकाकर्ता के पति निशांत त्यागी, ससुर सूबे सिंह पुत्र बलवीर सिंह, सास सुषमा देवी पत्नी सूबे सिंह और देवर प्रशांत त्यागी पुत्र सूबे सिंह निवासीगण दहेज से संतुष्ट नहीं थे। उपहार के रूप में दिया गया. उसकी शादी पर लगभग 50 लाख रुपये खर्च हुए थे लेकिन याचिकाकर्ता के ससुराल वालों को दहेज अपर्याप्त लगता था और अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए याचिकाकर्ता को प्रताड़ित करते थे। प्रार्थना का पति देर से घर आता था. प्रार्थना जानती है
उन्होंने प्रार्थना को पीटा। 14 जून को आवेदिका के पति ने आवेश में आकर आवेदिका को लात और थप्पड़ मारे तथा जान से मारने की नियत से आवेदिका के सिर पर लोहे के मुक्के से प्रहार किया, जिससे आवेदिका का सिर फट गया तथा आंख फोड़ने की नियत से आवेदिका का सिर फट गया। अञ्च पर गुसोन से मपैती की, अक्षत पर गुसोन से, देखें जान से मारने की नियत से प्रार्थना का गला दबा दिया। ससुराल के बाकी लोगों ने आग में घी डालने का काम किया और प्रार्थना के ससुर ने उसे जान से मारने की नियत से कनपती पर रिवाल्वर रखकर उसे मारने की कोशिश की. घटना की शिकायत उसने अपने पिता से घर पर की तो वहां से प्रार्थना के चाचा, भाई और बहन आ गए।
वहां प्रार्थना के चाचा और भाई-बहन को प्रार्थना के ससुराल वालों ने एक कमरे में बंधक बना लिया और कोई हरकत करने पर जान से मारने की धमकी दी। चूंकि याचिकाकर्ता ने अपनी और अपने चाचा, भाई और बहन की जान बचाई और पहने हुए कपड़ों में ही अपनी मां के पास लौट आई, इसलिए उक्त लोगों के फोन लगातार गांव उपैड़ा में याचिकाकर्ता के चाचा के फोन पर आ रहे हैं। और याचिकाकर्ता के फोन पर कहा कि यदि कोई कार्रवाई की गई तो प्रार्थना को मार दिया जाएगा। उपरोक्त लोगों के हमले से याचिकाकर्ता की आंखों और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। ऐसी स्थिति में प्रार्थी की मेडिकल जांच कराकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराना जरूरी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है