पूजा सोसाइड केस में नामदर्ज पति व ससुर गिरफ्तार,भेजा जेल
पूजा सोसाइड केस में नामदर्ज पति व ससुर गिरफ्तार,भेजा जेल
हापुड़।
हापुड़ में शादी के 3 महीने बाद ही विवाहिता ने जहर खाकर सुसाइड करनें के मामलें में पुलिस ने आरोपी पति व ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मोहल्ला देवलोक कॉलोनी निवासी पूजा कश्यप पुत्री राम सिंह कश्यप की शादी 27 जून 2023 को हापुड़ की मेरठ रोड स्थित संजय विहार आवास विकास कॉलोनी निवासी आकाश कश्यप पुत्र राधेश्याम कश्यप के साथ हुई थी। पिछले काफी समय से किसी अन्य लड़की से प्रेम संबंधों को लेकर दोनों के बीच अनबन चल रही थी जिसकी शिकायत महिला ने महिला थाने में की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे नवविवाहिता ने
अपने मायके आकर जहर खाकर सोसाइड कर लिया था और सोसाइड लेटर छोड़ दिया था।
सुसाइड नोट में महिला ने क्या लिखा…
“मैं पूजा कश्यप ये कहना चाहती हूं कि मेरी मौत के जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ मेरे ससुराल वाले हैं, सबसे बड़ा दोषी मेरा पति आकाश है, जिसने शादीशुदा होने के बाद भी दूसरी लड़की से अपना संबंध बनाए रखा। जिसके कारण मेरी जिंदगी पर बहुत बड़ा असर पड़ा। मैं चाहती हूं कि मेरी मौत के दोषी को सजा मिले। उसने मुझे और मेरे घर वालों को धोखे में रखा है कि मेरा किसी लड़की से कोई कनेक्शन नहीं था।
मुझे और मेरे घर वालों को इंसाफ मिले मेरी शादी में जो खर्च हुआ वो सूद समेत मेरे घरवालों को वापस करा दें। । उस लड़की पर भी कार्रवाई की जाए जो चंडी रोड की रहने वाली है। दोनों ने मिलकर मुझे ये कदम उठाने को मजबूर किया है। आकाश कश्यप को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ”
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें मे नामर्ज आरोपी पति आकाश व ससुर राधेश्याम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।