fbpx
ATMS College of Education Menmoms
AstrologyHapurNewsUttar Pradesh

अयोध्या में श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भारी उत्साह

अयोध्या में श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भारी उत्साह 

अयोध्या 

देवभूमि हिमाचल में सोमवार को अयोध्या में श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भारी उत्साह है।

हिमाचल में आज समारोह का प्रदेश में कई जगह सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। जगह-जगह मंदिरों में भजन-कीर्तन, हवन व भंडारों का आयोजन होगा।

राममयी हुई रघुनाथ की नगरी

रविवार सुबह प्रदेश में कई जगह प्रभात फेरी निकाली गई। छोटी काशी के नाम से मशहूर जिला मंडी व रघुनाथ की नगरी कुल्लू जिला भी राममयी हो गया है।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के कुल्लू जिले के प्रीणी गांव के लोगों ने प्रीणी चौक का नाम श्रीराम चौक रखा है। जमदग्नि ऋषि के पुजारी प्यारे राम ने पूजा करके इसका नामकरण किया। यह वही गांव है जहां अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री रहते हुए हर साल सप्ताहभर यहीं रहकर सरकार चलाते थे।

मंडी में जलाए जाएंगे पांच हजार दीये

पूर्व प्रधान शिव दयाला, पूर्व प्रधान ठाकुरदास व पूर्व प्रधान कुंदन ने कहा कि प्रीणी चौक का नाम भगवान श्रीराम रखने पर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। इसके अलावा मंडी शहर में पांच हजार दीये जलाए जाएंगे।

शहर के मोती बाजार और इंदिरा मार्किट में भंडारे लगाए जाएंगे। शीतला माता मंदिर में 1100 दीये व माधोराय मंदिर में धर्मसभा की ओर से 1008 दीपक व्यापार मंडर के सहयोग से जलेंगे।

कुल्लू में 5 लाख दीये जगमगाएंगे, होगा सुंदरकांड का पाठ

चौहाटा बाजार में लाइव प्राण प्रतिष्ठा समारोह की झलक लाइव दिखाई जाएगी। वहीं भगवान रघुनाथ जी की नगरी कुल्लू जिलेभर में सोमवार को पांच लाख दीये जलाने का कार्यक्रम है।

जिला के 459 स्थानों पर कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही जिला में 15 स्थानों में सुंदरकांड पाठ होगा। इसमें सुल्तानपुर में भगवान रघुनाथ जी के मंदिर के अलावा मनाली और पतलीकूहल में 11 जगहों व बंजार में तीन जगहों पर सुंदर कांड पाठ होगा। चारों ओर लाइटों से भगवान रघुनाथ की नगरी जगमगाएगी।\

बिलासपुर के 350 मंदिरों में समारोह का लाइव प्रसारण

बिलासपुर जिला के 350 मंदिरों में श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण किया जाएगा। घुमारवीं शहर को प्रभु श्रीराम के झंडों से सजाया गया और सोमवार को यहां 21 हजार दीये जलेंगे। हमीरपुर के गलोड़ में राम भक्तों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष वंदना योगी व आनंद वर्धन शर्मा की अगुवाई में शोभायात्रा निकाली गई। हमीरपुर के नरेली स्थित मंदिर में 11 हजार दीप व मंडी शहर में 5000 दीप जलाए जाएंगे।

पत्नी संग दीये जलाएंगे सीएम सुक्खू

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूर्व संध्या पर शिमला स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओकओवर को खास तरह की एलईडी लाइट से सजाया गया। सोमवार सायं यहां सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पत्नी कमलेश ठाकुर के साथ दीप जलाएंगे।

वहीं, चंबा के लक्ष्मी नारायण मंदिर, वंशी गोपाल मंदिर, सीता-राम मंदिर, हरिराय मंदिर, चामुंडा माता मंदिर, शनिदेव मंदिर, चंद्रशेखर मंदिर साहो, चौरासी मंदिर भरमौर, नागरज मंदिर सलूणी, भ्रदकाली भलेई माता मंदिर डलहौजी को फूलों से सजाया है। सुबह पांच बजे लक्ष्मीनारायण मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर जुलाहकड़ी, जालपा माता मंदिर और हरिराय मंदिर से प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी।

Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page