ईला बनी सदर एसडीएम,अंकित धौलाना एसडीएम बने ,जनता जनार्दन की समस्याओं का प्राथमिकता से किया जायेगा निस्तारण:ईला

हापुड़ । जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने उपजिलाधिकारियों का कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए डिप्टी कलेक्टर को सदर एसडीएम व सदर एसडीएम को धौलाना की जिम्मेदारी सौंपी है।
धौलाना उपजिलाधिकारी लवी त्रिपाठी का शासन द्वारा तबादला मेरठ अपर नगर आयुक्त के पद पर होने से धौलाना एसडीएम का पद रिक्त हो गया था।
शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने सदर एसडीएम अंकित वर्मा को धौलाना का एसडीएम व डिप्टी कलेक्टर ईला प्रकाश को सदर एसडीएम की जिम्मेदारी सौंपी है।
सदर एसडीएम का पदभार ग्रहण करते हुए ईला प्रकाश ने कहा कि उनकी कार्यालय में आने वाली जनता जनार्दन की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जायेगा। साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम पात्र व्यक्ति को दिलाया जायेगा।